यह भी पढ़ेंः Sawan 2019: सावन के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी, ‘आेम नमः शिवाय’ से गूंजे शिवालय स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित ‘सहोदय’ के सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान छह दिन का अवकाश होता है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कांवड़ यात्रा विशेष जोर है। इसलिए स्कूलों में 23 जुलार्इ से कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूलों में अवकाश (Schools Holidays) शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है, इसलिए इस बार 23 जुलार्इ से ही स्कूलों में अवकाश प्रारंभ कर देंगे।
यह भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2019: इन मुस्लिम परिवारों के लिए नहीं धर्म की दीवार, शिवभक्तों के लिए बना रहे हैं कांवड़, देखें वीडियो कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज कांवड़ यात्रा में करीब तीन करोड़ कावंड़िए आने की उम्मीद है। इसलिए प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। शहर के अंदर कांवड़ियों के आने के लिए बेरीकेडिंग कर दी गर्इ हैं। इस बार लोग सड़क के उस पर नहीं जा सकेंगे। डिवाइडर के सभी कट बंद कर दिए गए हैं। इसलिए मेरठ में जाम की स्थिति अभी से बन रही है। एेसे में जब 23 जुलार्इ को ट्रैफिक वनवे हो जाएगा, तब स्कूली बच्चों की बसें, आॅटो, रिक्शा से ट्रफिक आैर बढ़ जाता, इसलिए इस बार ट्रैफिक वनवे होने के दिन से स्कूलों की छुट्टी भी 23 जुलार्इ से करने की घोषणा की गर्इ है।