मेरठ

Kanwar Yatra 2019 की वजह से स्कूलों में हुर्इ छुट्टियों की घोषणा

खास बातें

जिलाधिकारी ने 24 जुलार्इ को छुट्टियों की घोषणा की
25 से 30 जुलाई के बीच स्कूल खुलने पर कार्रवार्इ
बुधवार से हाइवे वनवे होने से शुरू हो गर्इ दिक्कतें

मेरठJul 24, 2019 / 04:23 pm

sanjay sharma

kanwar

मेरठ। कांवड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए डीएम अनिल ढींगरा ने जिले में 25 से 29 जुलाई तक स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। 30 जुलार्इ को सावन शिवरात्रि है। इस संबंध में डीएम ने बुधवार को जनपद में कावंड़ियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी शिक्षा बोर्डों के सरकारी, प्राइवेट व मान्यता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2019: शादी के दो साल बाद से ला रहे पति-पत्नी कांवड़, भोलेनाथ ने दिया इन्हें ये वरदान, देखें वीडियो

कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर लिया फैसला

दरअसल, पहले ‘सहोदय’ संस्था ने जनपद के सभी बोर्डों के स्कूलों में 23 से 30 जुलार्इ तक छुट्टियों की घोषणा की थी। स्कूलों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन इस दौरान आने वाले कांवड़ियों की संख्या कम हो गर्इ थी, जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी नहीं हुर्इ। कम कांवड़ियों को देखते हुए डीएम की आेर से स्कूलों की छुट्टियों के निर्देश नहीं दिए गए। बुधवार को कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ने के कारण डीएम अनिल ढींगरा ने 25 से 29 जुलार्इ तक स्कूलों में अवकाश के निर्देश जारी किए। 30 जुलार्इ को सावन शिवरात्रि के कारण अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए हिन्दू संगठन ने रवाना किया अपना जत्था, देखें वीडियो

कांवड़ियों के लिए हाइवे हुआ वनवे

इस बार करीब तीन करोड़ कावंड़िए आने की उम्मीद है। इसलिए प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों ने भी उसी तरह की तैयारियां भी की हैं। शहर के अंदर कांवड़ियों के आने के लिए बेरीकेडिंग एेसी की गर्इ हैं कि लोग सड़क पार नहीं कर सकते। डिवाइडर के सभी कट बंद कर दिए गए हैं। 24 जुलार्इ से हाइवे का ट्रैफिक वनवे कर दिए जाने के बाद से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। एेसे में स्कूली बच्चों की बसें, आॅटो, रिक्शा से ट्रैफिक व्यवस्था बुधवार को चरमरार्इ रही। कांवड़ियों की संख्या आैर ज्यादा बढ़ने से शहर का ट्रैफिक संभालना चुनौती का काम होगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / Kanwar Yatra 2019 की वजह से स्कूलों में हुर्इ छुट्टियों की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.