यह भी पढ़ेंः राजकीय बाल सुधार गृह में तीन किशोरों ने किया एेसा काम कि हिल गया पूरा प्रशासन, देखें वीडियो मेरठ से गर्इ थी बारात मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के एक गांव के युवक की बारात हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित एक मैरिज होम में गर्इ थी। निकाह की सारी रस्में खुशी-खुशी सम्पन्न हो गर्इ। रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा अपने दोस्तों के साथ खाना खाने लगा। बताया जाता है कि खाने के दौरान खातिरदारी में लगे दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की प्लेट में दो रसगुल्ले रख दिए, जबकि साथ खाना खा रहे दूल्हे के दोस्तों को रसगुल्ले नहीं दिए। दोस्तों को रसगुल्ला नहीं देने पर दूल्हे बेहद नाराज हो गया। इस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने अपनी गलती मानते हुए दूल्हे को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन दूल्हा राजी नहीं हुआ आैर मामला बढ़ता ही गया। मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया। इससे नाराज दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे आैर अन्य बारातियों को बंधक बना लिया आैर इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
यह भी पढ़ेंः महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाएगी योगी सरकार की ये टीम, अफसरों में मची खलबली, देखें वीडियो बारात को बना लिया बंधक दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे को लगातार मनाते रहे, लेकिन दूल्हा गाली-गलौच पर उतर आया। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों पर समझौते के लिए आमने-सामने बिठाया गया, लेकिन दूल्हा पक्ष राजी नहीं हुआ। इसी समझौता बातचीत में दुल्हन के पिता ने बताया कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने से दूल्हा बहुत नाराज चल रहा था। उसने अपनी नाराजगी रसगुल्ले को लेकर व्यक्त की। फिलहाल किस भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास कराए जा रहे हैं।