Coronavirus: मेरठ के मेडिकल कालेज में शुरू होगी कोरोना की जांच, 6 घंटे के भीतर मिल जाएगी रिपोर्ट इस समय सीसीएसयू मेरठ के अंतर्गत रेग्युलर और प्राइवेट परीक्षाएं चल रही हैं। कोरोना वायरस के खौफ से हालांकि परीक्षाएं तो यथावत चलती रहेंगी, लेकिन कैंपस और जिन कालेजों में शिक्षण कार्य चल रहा है, उनमें 22 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने होली के मौके पर भी रंग-गुलाल नहीं लगाने के आदेश जारी किए थे, ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: शरीर का तापमान बढ़ने पर सिनेमाघरों और मॉल्स में प्रवेश नहीं पाएंगे, फौरन ऐसे पकड़ में आ जाएंगे दो लोगों के सैंपल भेजे, एक युवक निगरानी में सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि विदेश से आए दो और लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। इनमें 55 साल की महिला तीन दिन मलेशिया में रहकर आयी है, जबकि एक युवक गुरुग्राम में निजी कंपनी में जॉब करता है। इन्हें खांसी-जुकाम और बुखार है। इन दोनों की रिपोर्ट भेजी गई है। इसी तरह शास्त्रीनगर में रहने वाले युवक की 14 दिन की निगरानी शुरू की गई है। यह युवक अमेरिका से लौटा है। उसके यहां रिश्तेदार रहते हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी।