डा0 निधि इन तीनों जिम्मेदारियों को बाखूबी निभा रही हैं। मेरठ नगर निकाय के इतिहास में डा0 निधि अब तक की सबसे अधिक पढ़ी लिखी महिला पार्षद हैं। डा. निधि कहती हैं कि वो अपने दिन की शुरूआत से ही अपने प्रमुख कामों की सूची तैयार करती हैं। इसमें सबसे पहला काम वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुलझाना हैं। डा0निधि कहती हैं कि जिन लोगों ने उनको वोट देकर पार्षद बनाया है उनके काम करना पहली प्राथमिकता रहती है।
यह भी पढ़ें
भाजपा के अहंकार को समाप्त करेगी झाडू – संजय सिंह
डा0 निधि के इस काम में उनके पति पूर्व पार्षद वीरेंद्र शर्मा भी मदद करते हैं। लेकिन इसके बाद भी वो नौकरी,घर और वार्ड के कामों में सामंजस्य बैठाने में सफल होतीं हैं। डा0निधि कहतीं हैं कि जब उनको भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए वार्ड 53 से उम्मीदवार बनाया तो उन्होंने इस चुनौती को भी स्वीकार किया। डा. निधि शर्मा ने बताया कि वह सुबह पांच बजे अपनी दिनचर्या शुरू करती हैं और दिन में दो घंटे अपने क्षेत्र के लिए निकालती हैं। कालेज जाते समय भी वह सड़क पर गंदगी और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनती हैं।