यह भी पढ़ेंः कंधार विमान अपहरणकांड के पीड़ित इस चिकित्सक ने कहा- उस समय हुर्इ थी बड़ी गलती, आज ये नहीं देखना पड़ता उन्होंने ‘पत्रिका’ को बताया कि अब बहुत हो चुका है। यहां पराकाष्ठा की भी पराकाष्ठा हो चुकी है। अब हमें देर नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान को उसके इस नीच काम के लिए मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहे दो वक्त की रोटी न मिले, लेकिन पाकिस्तान को इस हमले का सबक जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी से गुजारिश करते हैं कि वे अब इस मामले में अधिक देर न करें और सीधे पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दें। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में आतंकी के हौसले पस्त हो गए हैं। ये हमला उनकी हताशा का परिणाम है।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Attack: पूर्व सैनिकों ने की सरकार से जम्मू-कश्मीर में इस ‘एक्ट’ को नहीं हटाने की मांग, कहा- सेना के पास यही मजबूत हथियार डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि शहीद जवानों के साथ पूरा देश खड़ा है। आतंकवादी अपने इस तरह के मंसूबों से देश की एकता और अखंडता को नहीं तोड़ सकते। सम्पूर्ण देश एक साथ है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों के इस घृणित काम की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की नर्सरी पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत चुप नहीं बैठने वाला। देश में भाजपा की सरकार है, जो कि तुरंत कार्रवाई करती है। अब कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होगी अब तो सीधे आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।