यह भी पढ़ेंः गोकशी के मामले में एसएसपी ने सीआे आैर थाना प्रभारी के खिलाफ की एेसी कार्रवार्इ, पुलिस विभाग में मच गया हड़कंप, देखें वीडियो यह भी पढ़ेंः दारोगा बोला- तुम्हारे विरोधी को मैंने झूठे केस में फंसा दिया कब मिलोगे तुम, आॅडियो टेप वायरल होने पर मची अफरातफरी मृतक की पत्नी से करार्इ एेसे पहचान क्राइम ब्रांच टीम ने एक सप्ताह पहले मुंडाली थानाक्षेत्र के इलाहाबाद मंडइयां निवासी नितिन, लोकेंद्र व उसके भाई अंकित को एक सप्ताह पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। तीन दिन तक पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया था। इसके बाद खरखौदा थाने के इंस्पेक्टर ने इन तीनों को उठाया आैर सरबजीत की पत्नी को भी पुलिस लाइन में बुलवा लिया। इन तीनों हत्यारोपियों को सादी वर्दी में दस पुलिसकर्मियों के बीच खड़ा किया। फिर सरबजीत की पत्नी को इनके सामने लाया गया। उसने इसमें लोकेंद्र आैर नितिन को पहचान लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने इन दोनों से पूछताछ के बाद तीसरे हत्यारोपी अंकित को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि नितिन आैर लोकेंद्र पर लूट के कर्इ मामले दर्ज हैं। एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने पहले जांच की थी, चश्मदीद से तब पहचान नहीं करार्इ थी। अब शिनाख्त परेड के बाद तीनों को आरोपी बनाया गया है।