यह भी पढ़ेंः ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलते ही पहुंच गए शहर के लोग भी, लंबी लाइनें लगने पर बिगड़ी स्थिति सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को दिन में 14 संक्रमित की पुष्टि हो गई थी। देर शाम यह संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को 26 नये कोरोना संक्रमित मिले थे और इस तरह गत 24 घंटे में 52 संक्रमित की पुष्टि की जा चुकी है। जिले में अब तक कुल 167 संक्रमित मिले हैं, जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने संक्रमण चेन बनने के कारण नवीन मंडी को दो दिन के लिये बन्द करने के आदेश दिये हैं।
यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2020: कॉपियां जांचने का काम अगले आदेश तक रोका गया, रिजल्ट आने में होगी देरी रविवार के बाद सोमवार को भी कोरोना के विस्फोट से शहर में कोरोना का संकट और गहराता हुआ दिख रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 54 मरीजों को अभी तक ठीक भी किया जा चुका है। मेरठ में कोरोना का कहर कुछ दिनों तक धीमा पडऩे के बाद एकाएक बढऩा शुरू हो गया है। रविवार को सब्जी मंडी से मिले 26 केस मिलने के बाद सोमवार को भी 26 की संख्या में मिले नए मरीजों में ज्यादातर श्रमिक मजदूर हैं जिससे जिले में सामुदायिक संक्रमण का खतरा गहरा गया है। जिसे लेकर शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। मेरठ का एक व्यक्ति कानपुर में पॉजिटिव मिला है।