मेरठ

तहसील की टीम करेगी मेरठ बवाल में हुए नुकसान का आंकलन, लेकिन पहले ये रिपोर्ट होगी बेहद अहम

डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच एडीएम सिटी को सौंपी
 

मेरठMar 08, 2019 / 03:25 pm

sanjay sharma

मेरठ बवाल में तहसील की टीम करेगी नुकसान का आंकलन, लेकिन पहले ये रिपोर्ट होगी बेहद अहम

मेरठ। महानगर के मछेरान में बुधवार की शाम को भड़की हिंसा के बाद यहां खामोशी बनी हुई। पुलिस, आरएएफ, पीएसी गश्त कर रही है। एसएसपी नितिन तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आग साजिशन लगार्इ गई या फिर अपने आप लगी यह जांच का विषय है। इसी बीच डीएम अनिल ढींगरा ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के लिए एडीएम सिटी महेश चंद्र शर्मा को नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद ने कहा- मेरठ की भूसा मंडी में अतिक्रमण की आड़ में होता है ये काम, इसे छिपाने के लिए रची गर्इ साजिश

डीएम ने बताया कि बवाल में हुर्इ आगजनी आैर तोड़फोड़ में हुए नुकसान का आंकलन तहसील की टीम करेगी, लेकिन इससे पहले घटना क्यों हुर्इ, इसे लेकर जो रिपोर्ट आएगी, वह बेहद महत्वपूर्ण होगी। विदित है कि बुधवार की शाम को सदर क्षेत्र के मछेरान और भूसा मंडी में बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। पीड़ित अपने अशियाने को दुरूस्त करने में जुटे हैं। जली झोपड़ियों के लोग रात खुले आसमान के गुजार रहे हैं। पास से गुजरने वाले दिल्ली रोड पर आवागमन सामान्य है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

स्कूल परिसर के बाहर तैनात पुलिस बल

बुधवार को बवाल के बाद से कैंट के स्कूलों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गर्इ है। बताते चले कि इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इसी को लेकर सुबह से ही बोर्ड परीक्षा सेंटर के अलावा सीबीएसई परीक्षा सेंटरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। बवाल के दोषियों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ को पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ेंः मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ, देखें वीडियो

फोटो और वीडियो से उपद्रवियों की पहचान

पुलिस ने फोटो व वीडियो के आधार पर भी उपद्रवियों की पहचान की है। गिरफ्तारी के डर से दर्जनों लोग भूमिगत हो गए हैं। टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें भी डाल रही है। डीएम और एसएसपी लगातार मछेरान व भूसा मंडी पर मौका मुआयना कर रहे हैं।

Hindi News / Meerut / तहसील की टीम करेगी मेरठ बवाल में हुए नुकसान का आंकलन, लेकिन पहले ये रिपोर्ट होगी बेहद अहम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.