यह भी पढ़ेंः Ahoi Ashtami 2019: अहोई अष्टमी पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त दिवाली पर करें ये उपाय – दिवाली के दिन एक बिना कटा पीपल का पत्ता लेकर इस पर ‘ओम महालक्ष्म्यै नम:’ पूजा के स्थान पर रख दें। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है।
– शनिवार को पीपल के उस पत्ते को पीपल के पेड़ की जड़ में रख दें और दूसरा पत्ता लाकर पूजा स्थान पर रख लें। ऐसा प्रत्येक शनिवार को करें। ऐसा करने से पैसे की तंगी खत्म होती है।
– बरगद के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं और तिजोरी में रखें। मान्यता है कि इससे आपकी तिजोरी में धन बढ़ता जाएगा। दिवाली की रात अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करें। – दिवाली के दिन घर में रंगोली बनाई जाती है। कहते हैं कि दिवाली के दिन घर के मेन गेट के सामने रंगोली बनाने से घर में लक्ष्मी जी प्रवेश करती हैं।
– दिवाली के दिन किन्नरों को मिठाई और पैसे देकर बदले में किन्नर से एक रूपये का सिक्का मांग लें और उसे अपनी तिजोरी में रख लें। शर्त यह है कि किन्नर वह सिक्का अपनी मर्जी से आपको दे। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है और धन-धान्य की कमी पूरी होती है।
– दिवाली की रात लौंग और इलायची जलाकर उसका मिश्रण बना लें और उससे देवी-देवताओं को तिलक लगाएं। इस उपाय से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।