मेरठ

पुलिस बन गर्इ ‘मौसी’, हाथ जोड़कर कहा- जितने पैसे चाहेगा मिल जाएंगे, बस टावर से नीचे उतर आ

धूमधाम से शादी करने के लिए घरवालों से पैसे नहीं मिलने पर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, वादा मिलने पर उतरा

मेरठApr 10, 2018 / 01:20 pm

sanjay sharma

मेरठ। धूमधाम से शादी करने के लिए अपने घरवालों से पैसे की मांग को लेकर युवक शास्त्रीनगर तेजगढ़ी चौपले पर बीएसएनएल की छह मंजिला इमारत के उपर लगे बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहां से युवक धर्मवीर ने अपने परिवार के लोगों से डेढ़ लाख रुपये की मांग की, लेकिन परिजन शादी में खर्च अपने हिसाब से करना चाहते थे। युवक की शादी 18 अप्रैल को है। रविवार को उसकी सगार्इ हो चुकी है। युवक धर्मवीर का अपनी मां के साथ ज्वाइंट एकाउंट है। उसने अपनी शादी में मनमर्जी से खर्च करने का सोचा तो उसकी मां ने सीमित खर्च करने की बात कही। इससे नाराज तेजगढ़ी निवासी धर्मवीर पास में बीएसएनएल आफिस के उपर लगे टावर पर चढ़ गया आैर तब तक नीचे नहीं उतरने को कहा, जब तक उसे पैसा नहीं मिलता। परिजन ढूंढ़ते-ढूंढ़ते वहां तक पहुंच गए आैर पुलिस भी आ गर्इ, लेकिन धर्मवीर पर कोर्इ असर नहीं हुआ। आखिर में पुलिस ने हाथ जोड़कर एनाउंस किया कि वह जितने पैसे चाहेगा मिल जाएंगे, लेकिन नीचे उतर आ। इसके बाद काफी एनाउंस के बाद मनवीर टावर से नीचे उतर आया। इस घटना से लोगों को फिल्म शोले में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र के टंकी पर चढ़कर अपनी बात मनवाने का सीन याद आ गया। जिसमें बसंती की मौसी के बात मानने पर वीरू टंकी से उतर आता है।
यह भी पढ़ेंः इस भाजपा सांसद ने सपा-बसपा आैर कांग्रेस को सुनार्इ खरी-खोटी, यह कहा…

सुबह छह बजे से तीन घंटे चला ड्रामा

तेजगढ़ी के धर्मवीर की 18 अप्रैल को शादी है। सुबह छह बजे धर्मवीर अचानक घर से गायब हो गया आैर सबकी नजरों से बचता हुआ पास ही बीएसएनएल बिल्डिंग के उपर लगे टावर पर पहुंच गया। परिजनों ने घर में उसे गायब देखकर आसपास तलाशा आैर टावर के पास पहुंच गए। वहां देखा तो भीड़ लगी हुर्इ थी। पता चला यह तो धर्मवीर उपर चढ़ गया है। धर्मवीर ने शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये देने पर ही नीचे उतरने की बात की। परिजनों ने उतरने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना। इतने में मेडिकल व नौचंदी थाना पुलिस यहां पहुंच गर्इ। उसने फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन भी मंगवा ली। इतने में यहां तेज हवा व बारिश शुरू हो गर्इ। इससे लोग परेशान हो गए, लेकिन धर्मवीर मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस वालों ने हाथ जोड़कर माइक से एनाउंस किया- तू जितना पैसा चाहेगा मिल जाएंगे, बस तू नीचे आ जा। काफी एनाउंस करने के बाद धर्मवीर इस शर्त पर नीचे आया कि अगर शादी के लिए घरवालों ने पैसा नहीं दिया, तो वह दोबारा टावर पर चढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर सामूहिक धर्म परिवर्तन की चेतावनी, कहा- हमें फंसाया जा रहा

Hindi News / Meerut / पुलिस बन गर्इ ‘मौसी’, हाथ जोड़कर कहा- जितने पैसे चाहेगा मिल जाएंगे, बस टावर से नीचे उतर आ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.