
प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में विहिप,बजरंग दल का मेरठ में जोरदार प्रदर्शन
देश भर में बढ़ रही कटटरपंथी जेहादी हिंसा के खिलाफ अब विहिप ने विरोध शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज गुरुवार को मेरठ में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन कर प्रदेश और देश में हो रही हिंसक वारदातों का विरोध किया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां ली हुई थी और कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान बजरंग दल के संयोजक अभिषेक चौहान ने कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव के दिन शोभा यात्रा में पथराव किया गया। ऐसे ही हनुमान जयंती के दिन भी योजनाबद्ध तरीके से शोभायात्रा पर पथराव किया। अपने ही देश में हिंदू समाज के लोग शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहे हैं।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका लगाने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। देश भर में बढ़ती कट्टरपंथी हिंसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं ने मेरठ के कमिश्नरी चौराहे व कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मेरठ प्रशासन को सौंपा। बजरंग दल संयोजक अभिषेक चौहान ने कहा कि पिछले कुछ समय से जेहादी कट्टरता देश में बढती जा रही है। एक योजना के तहत हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे हैं। देश भर में शोभा यात्राओं पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं और हमले किये जा है। जिसके कारण अनेक स्थानों पर प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा है। जिससे आज भी प्रदेश और देश में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
हिन्दू समाज अपने ही देश में देवी—देवताओं की शोभायात्रा नहीेंं निकाल पा रहा हैै। आक्रांताओं द्वारा साम्प्रदायिक विद्वेश फैलाने वाले जहर भरे बयान जारी कर रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी देश के सैक्युलर पार्टियों के नेता मौन हैं। जिससे हिंसा फैलाने वालों के हौसले बढ़े हुए है। इस घटनाओं और हमलों से आज समाज का हर व्यक्ति आहत एवं आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा धरने एवं ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं के विरूद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि विहिप और बजरंग दल इन कट्टरपंथी जेहादियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करता है।
Published on:
16 Jun 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
