यह भी पढ़ें
3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
सोने के दाम जब कम होने शुरू हुए तो व्यापारियों को लगा कि अब बाजार में मंदी के बादल छट जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरठ को एशिया की सबसे बड़ी सोने की मंडी के नाम से जाना जाता है। अनलॉक के बाद से जहां चांदी के दामों में 1544 रुपये प्रति किलो की उछाल देखा गया तो वहीं 14 से 24 कैरेट तक के सोने की कीमतों में काफी कमी आई है। मेरठ बुलियन एसोसिएशन के डॉक्टर संजीव अग्रवाल के अनुसार दिवाली तक साेने के भाव 50 हजार तक पहुंच सकते हैं। इसी तरह से चांदी की मांग बढ़ने से इसके रेट 90 हजार रुपए तक जाने का अनुमान है। यह भी पढ़ें
देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट से 2023 में उड़ान भरेंगे विमान, ख़ासियत ऐसी कि आप भी करेंगे तारीफ
डॉक्टर संजीव के मुताबिक सोने में दिवाली तक नरमी बने रहने के आसार हैं। इस अवधि में इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। इस बार दिवाली तक इसके दाम 50 हजार से 52 हजार रुपए तक जा सकते हैं। ग्राहकों के लिए यह समय सोने में निवेश करने के लिए सबसे बेहतर है।लुभावने ऑफर की हाेगी बरसात
करवाचौथ, धनतेरस और फिर दीपावली के आसपास ही सराफा बाजार में रौनक लौटेगी। ग्राहकों के लिए सराफा बाजार ने भी खासी तैयारियां कर रखी हैं। सोने की खरीदारी पर कहीं सोने की तौल के बराबर चांदी मुफ्त दी जा रही है तो कहीं मेकिंग चार्जेज नहीं लिए जा रहे हैं। मार्केट में लाइटवेट ज्वैलरी के साथ फैशनेबल आइटम की डिमांड बढ़ी है। सराफा व्यवसाइयों के अनुसार शादियों का सीजन कुछ दिन ही दूर है। ऐसे में अक्टूबर के आखिरी में सहालग शुरू होगा, उसी दौरान ही लोग खरीदारी भी शुरू करेंगे। ग्राहक को पता है कि इस सीजन में जो छूट और उपहार मिल जाएंगे, वह अन्य सीजन में नहीं उपलब्ध होंगे। सराफा कारोबारी सतेंद्र भोला ने बताया कि पिछले साल की तुलना में सोने के रेट बढ़े हैं, लेकिन डिमांड में अभी कमी बनी हुई है।