मेरठ

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस, किए ये खुलासे

आरोपी को लेकर मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस। कैंट एरिया सहित कई जगह की छानबीन।

मेरठJun 28, 2018 / 03:26 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। दिल्ली के चर्चित शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की नींद उड़ी हुई है। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से दिल्ली पुलिस की तमाम टीमें इधर से उधर भाग दौड़ कर रही हैं। शैलजा हत्याकांड के आरोपी निखिल राय हांडा को लेकर दिल्ली पुलिस मेरठ की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर जांच कर रही है। लेकिन लगातार मीडिया से बच रही है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मेरठ आकर मेरठ कैंट मेस के कर्मचारियों से पूछताछ की। यहां ऑफिसर्स मेस में भी हांडा की जानकारी कागजों में दर्ज है।
यह भी पढ़ें-भाजपा के इस सांसद की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने किया दिल्ली रेफर

जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन को कुछ इस प्रकार बनाया है जैसे-जैसे निखिल ने यहां पर आकर किया। वैसे-वैसे ही दिल्ली पुलिस उस लाइन पर काम करती दिखी। इस दौरान निखिल की गाड़ी भी कैंट के जिस पार्क में खड़ी थी उस पार्क में भी टीम पहुंची। पुलिस की टीम के सामने भी निखिल ने खुद बताया कि वह सीधे गाड़ी लेकर कैंट पहुंचा था। वर्तमान नियमों के तहत ही वह मेस में भी रुका था। यह भी साफ हुआ है। आर्मी के अपने आई कार्ड पर यहां तमाम सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही वह यहां पर रुका। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी नहीं तो वह खुद ही इसे पुलिस के हवाले कर देते।
यह भी पढ़ें
मिशन 2019 में जुटी भाजपा ने सांसदों को दी चेतावनी, नहीं किया ये काम तो कटेगा टिकट

हत्याकांड के आरोपी मेजर निखिल हांडा ने वारदात के समय जो टीशर्ट पहनी थी दिल्ली पुलिस उसको भी ढ़ूढने में लगी हुई है। हालांकि मेजर ने पुलिस को बताया है कि उसने उन्हें जला दिया था, लेकिन वह साक्ष्य अभी पुलिस को नहीं मिल पाए हैं। दिल्ली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मेरठ पहुंची और चप्पे-चप्पे पर पुलिस यहां जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी मेजर के पास तिमारपुर की फ्लाइट के दो टिकट भी मिले हैं। उनमें से एक शैलजा द्विवेदी के नाम से है, जिसे वह अपने साथ ले जाने की जिद कर रहा था। जबकि शैलजा ने साथ जाने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें
बेटी की शादी पक्की कर लौट रही थी महिला, इस वजह से ट्रेन में हो गई मौत

यह भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर कही ये बात, मची खलबली

आरोप है कि इसी की वजह से निखिल हांडा ने शैलजा की हत्या कर दी। निखिल हांडा ने पुलिस को बताया है कि शैलजा के मना करने के बाद वह पूरी रात नहीं सो पाया था। कभी अपने फोन को खोलता तो कभी बंद कर देता था। पूरी रात बेचैन रहा। वह इतना बेचैन था कि फोन कभी चार्जिंग पर लगा देता तो कभी रात को फोन बंद कर देता तो कभी फोन पर बातें करने लगता था।
यह भी देखें-फाइनेंस के ट्रैक्टरों को चोरी कर कम दामों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

हत्या करने के बाद रात करीब 1:00 बजे आरोपी मेरठ पहुंचा था। जहां पर उसने अपने परिचित को फोन किया था। मेरठ आने के बाद कुछ देर के लिए वह शहर के बेगम पुल पर भी रुका था। इसके बाद वह सीधे ऑफिसर्स मेस चला गया। करीब आधा घंटा नियम पूरे करने में लगा। उसके बाद वह 2:30 बजे सोने के लिए चला गया। वह सुबह पैदल उस पार्किंग में पहुंचा जहां पर उसने गाड़ी खड़ी की हुई थी। इस पूरे क्राइम सीन में पुलिस ने यही सब करके देखा।
यह भी देखें-शामली में युवक की गोली मारकर हत्या

साथ ही पुलिस ने कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास से जैसे उसे गिरफ्तार किया। यह सब सीन पुलिस ने मौके पर कर के देखे। हालांकि पुलिस जिस चाकू से हत्या हुई है उसे तलाशने में लगी हुई है, जो कि दिल्ली से खरीदा गया था। पुलिस दिल्ली में उस दुकान पर भी पहुंची थी, जहां से चाकू खरीदा गया था। हालांकि पुलिस को दुकानदार ने बताया कि दुकान पर सुबह से शाम तक बहुत सारे लोग सामान खरीदने आते हैं। वह इस तरह से उन्हें नहीं पहचान पा रहा है और इस तरह से पहचानना भी मुश्किल है।

Hindi News / Meerut / शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस, किए ये खुलासे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.