यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग में खेल का सामान बनाने वाली कंपनियां आयी मैदान में, पूरे देश के लिए बनाएंगी पीपीई किट दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने में तैनात करनावल निवासी सिपाही के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उसके पिता व दो भाइयों सहित 10 लोगों को क्वारंटाइन करते हुए उनके सैंपल जांच को भेजे थे। सीएचसी प्रभारी डा. ओपी जायसवाल ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो गर्भवती समेत 38 लोगों के सैंपल जांच को भेजे। वहीं कैली गांव में एक युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद 130 लोगों को क्वारंटाइन कर 97 लोगों के सैंपल जांच को भेजे थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके अलावा भी जो सैंपल जांच को गए सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। कैली गांव के 33 लोगों के सैंपल लिए गए। इनके अलावा अलीपुर और नगर की गर्भवती महिला समेत पांच लोगों के सैंपल लिए।
यह भी पढ़ेंः यूपी का यह जनपद 20 कोरोना चेन से घिरा हुआ, पांच नए केस मिलने के बाद पाॅजिटिव मरीज हुए 102 वहीं, आदर्श नगर का जो मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती था, गनीमत रही कि उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मैनापूठी गांव में मुस्लिम बस्ती में पांच दिन पूर्व एक महिला की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन कर दिया। परिवार के नौ सदस्यों के नमूने लेकर जांच को भेज दिये हैं। सीएचसी प्रभारी ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि मैनापूठी निवासी एक युवक की पत्नी की बीमारी के चलते पांच दिन पूर्व मौत हो गई थी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई थी।