यह भी पढ़ेंः थाना करीब आैर डायल 100 की गाड़ी गश्त पर, बदमाशों ने मसाला व्यापारी की गोली मारकर की हत्या यह भी पढ़ेंः खेत से अचानक निकले तीन नकाबपोश, युवक के साथ किया यह काम, क्यों हुआ हैरत में पड़ जाएंगे लगातार दूसरे दिन बनी यह स्थिति सोमवार की मध्यरात्रि के बाद मंगलवार की शाम को भी तकरीबन यही स्थिति देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली व मेरठ समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में शाम साढ़े सात बजे के बाद पहले हल्की हवा चली आैर फिर धूल भरी आंधी शुरू हो गर्इ, सोमवार की तरह इस आंधी की स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रही। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ समेत दिल्ली, गुड़गांव आदि क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन यह स्थिति बनी है। इससे पहले सोमवार की रात को भी धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुर्इ थी। अगले 72 घंटों में मौसम विभाग ने जिस तरह तूफान की आशंका जतार्इ है, लोगों में भय बना है। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा राज्यों में 11 मर्इ तक तूफान की आशंका जतार्इ है।