यह भी पढ़े – कानपुर में तीसरे दिन भी आयकर के छापे, 2.25 करोड़ कैश, दो किलो सोना सीज यहां से गुजरेंगे दो-तीन पहिया वाहन
दोपहिया और तीनपहिया वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस से समन्वय बनाकर अब एनएच-9 के रास्ते भेजा जाएगा। साथ ही गाजियाबाद की सीमा से एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से रोकने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को तैनात किया जाएगा। एसएसपी के अनुसार अधिकांश दोपहिया वाहन एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के एंट्री प्वाइंट के साथ गाजियाबाद में यूपी गेट, एबीईएस कॉलेज के सामने, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने और भोजपुर टोल प्लाजा से चढ़ते हैं। यहां से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
दोपहिया और तीनपहिया वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस से समन्वय बनाकर अब एनएच-9 के रास्ते भेजा जाएगा। साथ ही गाजियाबाद की सीमा से एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से रोकने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को तैनात किया जाएगा। एसएसपी के अनुसार अधिकांश दोपहिया वाहन एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के एंट्री प्वाइंट के साथ गाजियाबाद में यूपी गेट, एबीईएस कॉलेज के सामने, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने और भोजपुर टोल प्लाजा से चढ़ते हैं। यहां से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
कम होंगे हादसे, बड़े वाहनों को भी नहीं दिक्कत एसएसपी मुनिराज जी. के अनुसार इस प्लान से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बड़े वाहनों को समस्या नहीं होगी।इस पर दोपहिया, तीन पहिया प्रतिबंधित हैं, इसके बावजूद लोग जा रहे हैं। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। मेरठ कमिश्नर ने भी अगस्त के पहले सप्ताह से प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हादसों में भई कमी आएगी।