मेरठ

Big Breaking: मेरठ के हाशिमपुरा कांड में सभी 16 पीएसी जवानों को उम्रकैद की सजा

22 मर्इ 1987 को 42 युवकों की हत्या के मामले में दिल्ली हार्इकोर्ट का फैसला
 

मेरठOct 31, 2018 / 01:02 pm

sanjay sharma

Big Breaking: मेरठ के हाशिमपुरा कांड में सभी 16 पीएसी जवानों को उम्रकैद की सजा

मेरठ। मेरठ में 1987 के साम्प्रदायिक दंगों के दौरान 22 मर्इ 1987 को 42 युवकों की हत्या के मामले में दिल्ली हार्इाकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। दिल्ली हार्इकोर्ट ने सभी 16 आरोपी पीएसी के जवानों को उम्रकैद की सुजा सुनार्इ है। दिल्ली हार्इाकोर्ट ने सभी काे हत्या, अपहरण, साक्ष्यों को मिटाने का दोषी मानते हुए यह सजा सुनार्इ है। साथ ही तीस हजारी कोर्ट के फैसले का पलट दिया। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 2015 में सभी 19 जवानों को बरी कर दिया था। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। दिल्ली हाईकोर्ट में मारे गए मुस्लिम युवकों के परिवारों की तरफ से, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य ने याचिका दायर की थी।
यह भी पढ़ेंः हाशिमुपरा कांडः 30 साल पहले की तस्वीर देखकर रोंगटे खड़े हाे जाते है

हाशिमपुरा कांड से मच गया था कोहराम

1987 में मेरठ में दंगों के दौरान पीएसी के जवानों ने 42 मुस्लिम युवकों को कथित तौर पर उनके घरों से उठाने और पास ही ले जाकर उनकी हत्या कर देने का आरोप लगा था। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में सभी 19 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया था। अब हाईकोर्ट ने फैसले को पलट दिया हैै आैर आरोपी 16 पीएसी के जवानों को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सुनार्इ।

Hindi News / Meerut / Big Breaking: मेरठ के हाशिमपुरा कांड में सभी 16 पीएसी जवानों को उम्रकैद की सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.