यह भी पढ़ेंः हाशिमुपरा कांडः 30 साल पहले की तस्वीर देखकर रोंगटे खड़े हाे जाते है हाशिमपुरा कांड से मच गया था कोहराम 1987 में मेरठ में दंगों के दौरान पीएसी के जवानों ने 42 मुस्लिम युवकों को कथित तौर पर उनके घरों से उठाने और पास ही ले जाकर उनकी हत्या कर देने का आरोप लगा था। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में सभी 19 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया था। अब हाईकोर्ट ने फैसले को पलट दिया हैै आैर आरोपी 16 पीएसी के जवानों को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सुनार्इ।