बता दें कि दीपक की गत 26 सितंबर को सिर काटकर हत्या की थी। खजूरी निवासी भगत जी के बेटे दीपक को दो दिनों तक अगवा रखा था और फिर उसकी हत्या की थी। हत्यारोपी सिर काट कर ले गए थे। हत्यारोपी और दीपक के कटे सिर को तलाशने के लिए एसओजी, सर्विलांस की टीमें खाक छान रहे थे। लेकिन सफल नहीं मिल रही थी। रविवार को गांव में दीपक की रस्म पगड़ी हुई। जिसमें दूरदराज से त्यागी समाज के लोग उबल पड़े थे।
यह भी पढ़ें
Mahapanchayat : सगोत्रीय विवाह के विरोध में महापंचायत, पंचों ने युवक—युवती को दिया पांच दिन में अलग होने का अल्टीमेटम
रविवार की रात को घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर गन्ने के खेत में सीमेंट के बारे में लिपटा हुआ मिल गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया। उधर, ग्रामीण पुलिस पर सवाल उठाते हुए बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रहे हैं। आरोप है कई दिनों तक ग्रामीण, पुलिस उक्त खेत में सिर तलाश कर रहे थे लेकिन तब कहीं नहीं दिखाई दिया। आखिर अब कहां से आ गया। पुलिस ने सिर बरामदगी के साथ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह गांव खजूरी में शामिद नट समाज का बताया जा रहा है और उसका कहना है मृतक उसकी बेटी पर नजर रखता था। उसने तलवार से सिर काट कर हत्या कर दी।