मेरठ

IAS transfer in UP : दीपक मीणा बने मेरठ के नए जिलाधिकारी, एक दर्जन से अधिक आईएएस के तबादले

IAS transfer in UP योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार तबादलों की सूची जारी हुई है। जिसमें एक दर्जन से अधिक आईएएस के तबादले कर दिए गए। इसी कड़ी में मेरठ के डीएम के बालाजी का भी तबादला कर दिया गया है। मेरठ में के बालाजी के स्थान पर दीपक मीणा को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं के बालाजी को प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है। मेरठ में नगरायुक्त मनीष बंसल को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है।

मेरठApr 15, 2022 / 01:46 pm

Kamta Tripathi

UP Government transfered 13 IAS and 20 PCS

IAS transfer in UP आज शासन ने एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले कर दिए। जिसमें मेरठ के डीएम के बालाजी सहिजत कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए। इसमें कानपुर देहात देवरिया और सिद्धाथनगर के जिलाधिकारी भी शामिल है। रायबरेली के जिलाधिकारी वैभ्व श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है। उनके खिलाफ महिला विधायक ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की है।

रायबरेली जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव जो कि 2009 बैच के आईएएस हैंं उनको प्रतीक्षारत किया गया है। महिला विधायिका की गम्भीर शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही की है। दीपक मीणा को को जिलाधिकारी मेरठ बनाया गया है। दीपक मीणा 2022 बैच के आईएएस अधिकारी है। नेहा जो कि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं उनको कानपुर देहात का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह को देवरिया का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के पद पर संजीव रंजन को भेजा गया है। संजीव रंजन 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है।
यह भी पढ़े : गाजियाबाद-नोएडा के बाद मेरठ में अलर्ट, डीएम ने स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के दिए निर्देश


मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी का कार्यकाल मेरठ में काफी सफल रहा। मेरठ में जिलाधिकार के रूप में के बालाजी ने 13 सितंबर 2020 को चार्ज लिया था। जिस समय उन्होंने चार्ज लिया था मेरठ में कोरोना कहर बरपा रहा था। जिले का पदभार संभालने के साथ ही जिलाधिकारी के. बालाजी एक्शन में आ गए थे। अपने कार्यकाल में जिलाधिकारी के बालाजी ने जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पतालों के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। के बालाजी मेरठ के 59वें जिलाधिकारी थे। उसके बाद अब आ रहे नए जिलाधिकारी दीपक मीणा मेरठ के 60 वें जिलाधिकारी होंगे।

Hindi News / Meerut / IAS transfer in UP : दीपक मीणा बने मेरठ के नए जिलाधिकारी, एक दर्जन से अधिक आईएएस के तबादले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.