यह भी पढ़ें- सिलेंडर से पत्नी की हत्या करने वाले को दो साल बाद पकड़ पाई पुलिस, 25 हजार का है इनामी दरअसल, गाजियाबाद के मसूरी निवासी चांद मोहम्मद की पत्नी सितारा ने शुक्रवार की शाम एक बच्चे काे जन्म दिया था। शनिवार की सुबह नवजात तबीयत खराब हुई तो चिकित्सकों ने नर्सरी में भर्ती कराने के लिए कहा। चांद मोहम्मद के मामा नदीम की जान पहचान मेरठ के अजय हॉस्पिटल में है। इसलिए चांद मोहम्मद नदीम और परिवार की एक महिला के साथ मासूम को लेकर मेरठ चल दिए। तेजगढ़ी के पास पहुंचते ही थे कि विश्वविद्यालय की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कार सवार दरोगा ने उनकी गाड़ी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद चांद मोहम्मद की गाड़ी बंद हो गई। आसपास मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने दरोगा को रोकने का प्रयास किया तो उसने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी और भाग गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने तक की कोशिश नहीं की। हादसे के बाद जैसे-तैसे कर वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।