ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मेरठ डीएम गांव आकर घोषणा नहीं करते तब तक वे जवान के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव में अभी तक किसी भी प्रशासनिक अफसर के ना पहुंचने पर ग्रामीणों में खासा रोष है। वहीं सपा नेत्री सीमा प्रधान व भाजपा नेता कुलविंदर गुर्जर मौके पर पहुंचे और उन्होंने जवान के परिजनों को सांत्वना प्रदान की। दरअसल, गत गुरुवार रात को किठौर थाना क्षेत्र के छुछाई गांव के सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से मौत हो गयी थी। जिनका पार्थिव शरीर शनिवार तड़के किठौर थाना पहुंचा। सूचना पर परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण भी थाना जा पहुंचे। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने सैनिक की आत्महत्या पर शक जताते हुए मामले की जांच की मांग की।
यह भी देखें: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, एक घायल परिजनों का कहना है कि सोमपाल होनहार था उसकी अपने बेटे अक्षित, बेटी अंशिका पत्नी से एक रात पहले बातें हुई थी। उस वक्त ऐसा नहीं लग रहा था कि सोमपाल आत्महत्या करेगा। उनकी बेटी आंशिका ने बताया कि मार्च में उनका प्रमोशन होना था इसको लेकर वह बहुत उत्साहित थे। वे ऐसा कार्य क्यों करेंगे। थाने में वार्ता के बाद परिजन शव को घर ले आये। लेकिन उनकी मांग है कि सैनिक को शहीद का दर्जा देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए, परिवार को बीस लाख रुपये आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी,बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा का प्रबंध किया जाए। मांगे पूरी नहीं होने व डीएम के मौके पर नहीं पहुंचने तक पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया।