यह भी पढ़ें- बागपत: पत्नी की गाेली मारकर हत्या करने के बाद सिपाही ने लगाई फांसी मेरठ थाना लिसाड़ी गेट के प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपी अनवर ठाकुर को दिल्ली पुलिस की टीम ने चांद बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अनवर ठाकुर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ चांद बाग इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस टीम ने आरोपी अनवर ठाकुर को चांद बाग इलाके में पकड़ा तो लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि पुलिस ने फिर से दंगों में किसी बेगुनाह को पकड़ लिया है। पुलिस ने लोगों को समझाया और हालत को देख तुरंत आरोपी को वहां से लेकर निकली। पुलिस के मुताबिक आरोपी अनवर ठाकुर मूलरूप से यूपी के मेरठ का रहने वाला है। वह पांडव नगर इलाके में रहता है। प्रशांत कपिल ने जानकारी दी कि अनवर के मेरठ आने की जानकारी मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद यहां भी जाल बिछा दिया गया था, लेकिन इससे पहले वह दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया।