मेरठ

चुनाव ड्यूटी के बाद टीचर बेटी की मौत, बेटे की आंखों की रोशनी गई पत्नी की हालत गंभीर

मेरठ के एक परिवार की टीचर बेटी की कोरोना से मौत हो गई। बेटे की आंखों की रोशनी ब्लैक फंगस ने छीन ली ताे पत्नी की हालत की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

मेरठMay 27, 2021 / 10:30 pm

shivmani tyagi

meerut news

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) सरकार भले ही चुनाव ड्यूटी के कारण किसी भी टीचर की मौत नहीं होने की बात कह रही हो लेकिन चुनाव डयूटी के बाद मेरठ का एक हरा-भरा परिवार तबाह हाे गया। परिवारजनों के अनुसार चुनाव ड्यूटी ( election duty ) से आने के बाद परिवार की बेटी कोरोना संक्रमित हुई। उपचार के दाैरान बेटी की मौत हो गई। बेटे और पत्नी को ब्लैक फंगस ने चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें

अजब-गजब: ‘मैं मंत्री हूं’ लिखी पीपीई किट पहनकर हेल्थ मिनिस्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

मेरठ के रहने वाले 76 वर्षीय प्रदीप जैन की बेटी (Daughter ) शालिनी जैन मेरठ के जानी ब्लॉक में सरकारी टीचर थी। परिजनों के अनुसार वो पंचायत चुनाव की डयूटी से घर पहुंचीं तो दूसरे दिन ही उसे बुखार आ गया। दो से तीन दिन बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद दो मई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पचा चला कि वह कोरोना ( COVID-19 virus ) संक्रमित है। अस्पता में तीन मई को बेटी की मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद सदमे से परिवार पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया था कि उनके इकलौते बेटे और पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गये लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस ने घर के इकलौते बेटे अनिकांत जैन और उसकी मां रेनू जैन को अपनी चपेट में ले लिया। बेटे की दोनों आंखों की रोशनी चली गई है जिसे अब मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पत्नी की तबीयत ठीक होने के कारण उसे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। प्रदीप जैन का कहना है निजी अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें

Job Alert: पढें-लिखे बेरोजगार युवाओं को सीएचसी-पीएचसी में मिलेगी नौकरी

यह भी पढ़ें

अभी बांदा जेल में ही रहेंगे बहुबली मुख्तार अंसारी

Hindi News / Meerut / चुनाव ड्यूटी के बाद टीचर बेटी की मौत, बेटे की आंखों की रोशनी गई पत्नी की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.