यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी चेतावनी, हवाआें के बीच होगी तेज बारिश आैर पड़ेंगे आेले भी, स्कूलों की हो सकती है छुट्टी मौके पर पहुंचे लोगों ने थाने पर हंगामा किया। हिंदू संगठन के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा कर दिया। हमलावर युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लादनगर मोहल्ले के राहुल से साजिद नामक युवक ने डेढ़ लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। राहुल द्वारा रंगदारी न देने पर उसको भुगत लेने की धमकी दी थी। मंगलवार की दोपहर साजिद ने राहुल को प्रहलादनगर के पास पकड़ लिया और अपने साथियों के साथ उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राहुल को पिटता देख दूसरे पक्ष के लोग मौके की ओर भागे तो हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इसी बीच शाम करीब 6.30 राहुल अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर जा रहा था। रामलीला मैदान के पास ही साजिद और उसके साथियों ने राहुल पर फिर से गोली चला दी। राहुल और उसका दोस्तघायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः Weekly rashifal: जानिए इस सप्ताह किस राशि के लोग अपनी मस्ती में रहेंगे मस्त, किसको मिलेगा जीवनसाथी से तनाव, देखें वीडियो गोली की आवाज सुनकर हमलावरों को पकड़ने के लिए भीड़ मोके की ओर लपकी। लोगों से घिरा देख हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दो बार हमले की घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना भाजपा और हिन्दू संगठन के लोगों को दी। जिस पर भारी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गये। सूचना पर लिसाड़ी गेट और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया और आरोपियों की धरपकड़ की मांग की। इसी बीच लोगों ने बाजार बंद करा दिया। सीओ कोतवाली ने किसी तरह मामला संभाला। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि दोपहर को बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद साजिद और राहुल के बीच मारपीट हुई थी। कार्रवाई की जा रही है। मामला शांत है।