यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद राजपूत समाज के लोगों ने दलित बस्ती पर हमला बोला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, घरों में तोड़फोड़ ट्रैक्टर ट्रालियों में आ रहे थे अफसरों से मिलने बताया जाता है थाना स्तर पर सुनवाई न होने पर गुरुवार को दर्जनों दलित ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राॅलियों में बैठकर अफसरों से शिकायत करने मेरठ जा रहे थे। आरोप है इसी दौरान राजपूतों ने उन पर फिर से हमला बोल दिया और उनकी सड़क पर पिटार्इ की। दलितों ने घरों में घुसकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में कांवड़ झांकियां देखने के बाद हुआ जातीय संघर्ष, युवक की मौत, शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम दलित युवक आैर उसकी भाभी पर भी हमला उधर, गांव में अपनी भाभी पूनम के साथ खेत से चारा लेकर लौट रहे दलित विकास पुत्र जयपाल पर भी हमला किया गया, जिससे उसके सिर में कई टांके आए है। आलम यह है कि दहशत में आए दलित लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। वहीं, अधिकारियों में हड़कंप मचा है। एसपी देहात राजेश कुमार पीएसी और कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोपहर बाद तक अधिकारी हालात को काबू करने के प्रयास में जुटे थे।
बुधवार की रात से कपसाढ़ में तनाव बताते चलें कि गांव में बुधवार की रात अनुसूचित जाति के युवक ने राजपूत जाति की पांच वर्षीय बच्ची के साथ खेत में दुष्कर्म का प्रयास किया था। इसके बाद राजपूतों ने देर रात आरोपी की बस्ती पर हमला बोलते हुए अनुसूचित जाति के ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए कई लोगों को जमकर पीटा था। जिसके बाद गांव में फोर्स तैनात कर दी गई थी। एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है गांव में आरएएफ और पीएसी तैनात की गई है।