यह भी पढ़ेंः अजित सिंह राजस्थान में इस तरह देंगे कांग्रेस सरकार का साथ, अपने विजयी उम्मीदवार को भेजा ये संदेश दलितों के पट्टों पर कर रहे दंबग कब्जे दलितों के नेता सुशील कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए दलितों ने मोदी और योगी विरोधी नारे लगाए। इस दौरान जब दलित नेता सुशील कुमार का कहना है कि मोदी और योगी राज में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। दलितों को जो पटटे की जमीनें मिली थी उनको कब्जाया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि जब से देश और प्रदेश में मोदी-योगी सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। उनकी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश सरकार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी का गला घोंटकर कार समेत जला दिया था प्रेमिका के पिता आैर भाइयों ने, अब युवती इन्हें सजा दिलवाने की जिद पर अड़ी, किया ये काम कोर्इ सुनवार्इ नहीं करने का आराेप उन्होेंने पोहल्ली का मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरधना क्षेत्र में आने वाले इस गांव में दलितों के पट्टे की जमीन पर कब्जे हुए हैं। इसके लिए हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे ही कनकपुर मोदीनगर का मामला है जिसमें 1978 में दलितों को 200 बीघा जमीन का पट्टा मिला था। जब से लेकर अब तक दलित जमीन को बोते आ रहे थे, लेकिन अब वर्तमान प्रधान दबंगई से छीनना चाहता है और वहां पर बोर्ड लगवा दिया है। इस तरह से दलितों के खिलाफ साजिश हो रही है।