मेरठ

यूपी के इस शहर में 30 अगस्त को होगी महापंचायत, 101 गांव के दलित लेंगे हिस्सा

महापंचायत की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूले
 

मेरठAug 27, 2018 / 04:44 pm

sanjay sharma

यूपी के इस शहर में 30 अगस्त को होगी महापंचायत, 101 गांव के दलित लेंगे हिस्सा

मेरठ। मेरठ के उल्देपुर गांव में हुए जातीय खूनी संघर्ष के बाद अब मृतक युवक के परिजनों ने 101 गांवों की महापंचायत 30 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी में बुलाई है। उल्देपुर जातीय संघर्ष के मामले में पुलिस-प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दलित लोगों ने अब महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। मृतक के पिता ने लोगों से 30 अगस्त को भारी संख्या में कमिश्नरी पर पहुंचने की अपील की है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में जातीय संघर्षः सबकुछ ठीक चल रहा था, सिर्फ इस ‘शब्द’ ने करा दिया उल्देपुर में बवाल

गांव उल्देपुर का यह था मामला

बीती नौ अगस्त को मेरठ के उल्देपुर गांव में जातीय संघर्ष हो गया था। यह संघर्ष बाद में मारपीट में बदल गया था, जिसमें एक दलित युवक रोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दलितों ने शव को चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने शव को जबरन पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक रोहित के पिता देवेन्द्र ने गांव के ही ठाकुर बिरादरी के नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे दिन ठाकुर बिरादरी ने मेरठ कमिश्नरी में पंचायत कर डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा था जिसमें मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। घटना के चार दिन बाद ही ठाकुर पक्ष की ओर से दलित पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें मृतक युवक रोहित और उसके पिता देवेन्द्र का भी नाम था। इसके बाद पीड़ित परिवार और दलितों का आक्रोश भड़क गया था। जिस पर बीती 20 अगस्त को भी कमिश्नरी में पंचायत की गई थी।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में हो रहे जातीय संघर्ष से 2019 में इस पार्टी के लिए बनेगी बड़ी मुसीबत

महापंचायत की घोषणा से मुश्किल में प्रशासन

महापंचायत की घोषणा के बाद से मेरठ प्रशासन और पुलिस मुश्किल में आ गया है। महापंचायत की तैयारी दलित समाज ने शुरू कर दी है। दलित समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक दलित समाज का उत्पीड़न बंद नहीं किया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे गांव में दलितों के बीच भय व्याप्त है।
दलितों के 101 गांवों के लोग होंगे शामिल

महापंचायत में दलितों के 101 गांवों के लोग शामिल होंगे। इसके लिए गांवों में दलितों से संपर्क साधना शुरू कर दिया गया है। महापंचायत में दलित अधिक से अधिक संख्या में भाग ले इसके लिए महापंचायत के नाम से व्हाट्स एेप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें दलित नेताओं को जोड़ा जा रहा है। उनसे अधिक से अधिक संख्या में 30 अगस्त को कमिश्नरी में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है।

Hindi News / Meerut / यूपी के इस शहर में 30 अगस्त को होगी महापंचायत, 101 गांव के दलित लेंगे हिस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.