Cyclonic storm Sitarang इस बार दिवाली के मौके पर पटाखों की जमकर आतिशबाजी की गई। पटाखों से हुआ वायु प्रदूषण अधिक देर तक नहीं ठहर पाया। मेरठ एनसीआर में पटाखें से वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI एक बार तो 400 के ऊपर तक पहुंचा लेकिन इसके बाद इसमें कमी आई। यह संभव हो सका चक्रवाती तूफान सितरंग के कारण। इस समय चक्रवाती तूफान सितरंग के चलते मौसम में बदलाव होने की संभावना है। चक्रवाती सितरंग के चलते मेरठ और एनसीआर NCR के जिलों में भी वातावरण में परिवर्तन होगा और तेज हवाओं के चलते के आसार हैं।
मेरठ•Oct 26, 2022 / 08:57 am•
Kamta Tripathi
Cyclonic storm Sitarang :चक्रवाती तूफान सितरंग इन जिलों में मौसम पर पडेगा असर, वायु प्रदूषण भी होगा कम
Hindi News / Meerut / Cyclonic storm Sitarang : चक्रवाती तूफान सितरंग का इन जिलों में मौसम पर पडेगा असर, वायु प्रदूषण होगा कम