इसी प्रकार के एक मामले में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर ठगी करने की कोशिश की गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया किसी के द्वारा उनका फोटो गलत तरीके से प्रयोग कर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। ये सब फर्जी है और लोग सावधान रहें। उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल को अलर्ट रहने के लिए कहा है और इस तरीके की हरकत करने वालों की जांच करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Protest Against Agneepath in Meerut : अग्निपथ के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन,राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन मोबाइल नंबर 8184946591 से संचालित व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी का फोटो लगा हुआ है। जिस नंबर से कई अधिकारियों से पैसे और गिफ्ट कार्ड आदि की डिमांड की गई है। जिलाधिकारी ने इस मोबाइल नंबर एवं इस पर संचालित व्हाट्सएप से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार अन्य किसी नंबर से उनके नाम से संपर्क कर पैसे इत्यादि की मांग की जाती है तो तत्काल सूचित करें।