शोहराब गेट और भैसाली बस स्टैंड पर हालात ये थे कि बसों के अड्डे में दाखिल होते ही वो तुरंत फुल हो रही थी। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया था उनको भी रोडवेज बस में सीट नहीं मिली और वो भी खडे़ हुए यात्रा करते नजर आए। कुछ ऐसे ही हालात ट्रेन में एसी कोच के रहे। एसी कोच में भी यात्रियों की भीड़ घुस गई और खडे़ होकर सफर किया। हालांकि मेरठ में रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के काउंटर खोले थे और देर रात तक हर रूट पर बसों व्यवस्था करने के लिए खुद आरएम मौके पर डटे रहे।
यह भी पढ़ें