मेरठ

मेडिकल के लिए बदमाश को लेकर जा रही थी पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़

खबर की मुख्य बातें-
-फरार हुए बदमाश पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं
-बदमाश थाना सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूरी से फरार हुआ
-पुलिस ने चार टीम तलाशी में लगाई है

मेरठAug 04, 2019 / 04:59 pm

Rahul Chauhan

police

मेडिकल के लिए बदमाश को लेकर जा रही थी पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़

मेरठ। मेडिकल जांच के लिए जीप में अस्पताल लेकर जा रही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बदमाश के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फरार हुए बदमाश पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश थाना सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूरी से फरार हुआ।
यह भी पढ़ें

आजम खान समेत इस पूर्व पुलिस अधिकारी और थाना अध्यक्ष पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

फरार हुए बदमाश ने दिन में महिला से अपने साथी के साथ एक लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। महिला की तत्परता से इस बदमाश को आम लोगों ने पकड़ लिया गया था और पुलिस को सौंप दिया था। जब पुलिस इस बदमाश को लेकर मेडिकल जांच करवाने के लिए जा रही थी तभी बदमाश पुलिस की जीप से कूदकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

बीजेपी महिला नेता पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक

इस मामले में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि महिला से लूट करते समय एक बदमाश पकड़ा गया था। जिसका नाम मनीष है। थाना पुलिस इसका मेडिकल कराने के लिए लेकर जा रही थी। तभी ये गाड़ी से कूदकर भाग गया। इसको पकड़ने के लिए चार टीम लगाई गई हैं। जल्द ही ये पकड़ में आ जाएगा। इसके ऊपर विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं। ये बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। इसका दूसरा साथी जो वारदात के दौरान फरार हुआ था, उसकी तलाश भी की जा रही है। जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Hindi News / Meerut / मेडिकल के लिए बदमाश को लेकर जा रही थी पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.