यह भी पढ़ेंः IPL Auction: अपने पहले ही रणजी सीजन के दौरान मेरठ का यह बल्लेबाज हुआ शामिल, जानिए क्यों है इस पर सबकी नजर यह भी पढ़ेंः St. John’s Church: 200 साल पुराना चर्च इसलिए है सबसे अलग, देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हैं अहम तथ्य भुवनेश्वर कुमार पर नहीं लगी बोली बहुत कम समय में अपनी स्विंग बाॅलिंग से विश्व क्रिकेट में धाक जमा चुके भुवनेश्वर कुमार पर आर्इपीएल सीजन-12 के लिए क्रिकेटरों की नीलामी में कोर्इ बोली नहीं लगी। सभी अचंभे में हैं। इस स्विंग मास्टर पर अगर किसी की निगाह नहीं गर्इ तो इसकी वजह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बयान को भी माना जा रहा है, जिसमें विराट कोहली ने कहा था कि भुवनेश्वर को IPL-12 में नहीं खिलाना चाहिए, क्योंकि उसे विश्व कप खेलने के लिए आराम करने के लिए समय नहीं मिलेगा।
विराट कोहली ने तब यह कहा था इन दिनों भुवनेश्वर कुमार आस्ट्रेलियार्इ दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इधर आर्इपीएल-12 में नीलामी में भुवनेश्वर कुमार पर कोर्इ बोली नहीं लगी। इससे क्रिकेट फैंस चिंतित हैं कि भुवनेश्वर को आर्इपीलएल में खेलते देखेंगे भी कि नहीं। इससे विराट कोहली के उस बयान को भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भुवनेश्वर कुमार को तरोताजा रखने के लिए आर्इपीएल में नहीं खिलाने की गुजारिश की थी। हालांकि आर्इपीएल 2019 में 29 मार्च से शुरू होकर 19 मर्इ को समाप्त होगा। जबकि विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। अगर भुवनेश्वर आर्इपीएल नहीं खेलते हैं तो वह विश्व कप की तैयारी के लिए करीब दो महीने क्रिकेट मुकाबलों से दूर रहेंगे। एेसे में भुवनेश्वर कुमार पर बोली नहीं लगने से सभी अचंभे में हैं।