मेरठ

Meerut News: टीवी से बड़े पर्दे पर तक पहुंचा एनिमेशन का क्रेज, लव यू शंकर को बच्चे कर रहे शेयर

Meerut News: बच्चों मेंं आजकल एनिमेशन फिल्मों का क्रेज है। यह शौक पहले टीवी से शुरू हुआ जो आज बड़े पर्दे तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर लव यू शंकर का वीडियो 5 से 10 साल तक के बच्चे पसंद कर रहे हैं।

मेरठJun 17, 2023 / 12:09 pm

Kamta Tripathi

Meerut News: टीवी से बड़े पर्दे पर तक पहुंचा एनिमेशन का क्रेज, लव यू शंकर को बच्चे कर रहे शेयर

Meerut News: धार्मिक एनिमेशन फिल्म लव यू शंकर का वीडियो शार्टस सोशल मीडिया पर इस समय बच्चों के बीच छाया हुआ है। बच्चे इस वीडियो शॉर्टस को खूब देख रहे हैं और अपने दोस्तों को भेज रहे हैं। हालांकि लव यू शंकर अभी रिलीज नहीं हुई है। लव यू शंकर 22 सितंबर को रिलीज होंगी। लेकिन इससे पहले ही इसके वीडियो शॉर्टस सोशल मीडिया पर हैं। जिसे देखकर बच्चे काफी उत्साहित हैं।
एनिमेशन पर समय समय पर फिल्मे बनती रही हैं जो बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आती रही हैं। इन फिल्मों में माई फ्रेंड गणेशा आई थी जिसे खूब पसंद किया गया था। उसके बाद अब एनिमेशन फिल्म के शौकीनों को लव यूप शंकर का इंतजार है। एनिमेशन के शौकीन 12 साल के कृष्णा का कहना है कि वो पांच साल से एनिमेशन फिल्म देखते आ रहे हैं। लव यू शंकर को सोशल मीडिया पर वीडियो पर देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ यात्रा में DJ पर रोक नहीं, कांवड़ियों के बनेंगे परिचय पत्र, सात राज्यों के अधिकारियों की बैठक में फैसला


एनिमेशन फिल्मों के शौकीन के लिए भी ये अच्छी फिल्म बताई जा रही है। इसकी कहानी एक 8 साल के बच्चे और भगवान शिव की है। यह पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म है। इसकी कहानी लंदन से बनारस आने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है और वहीं से कहानी शुरू होती है। बता दें कि राजीव, “माई फ्रेंड गणेशा” के साथ अपने निर्देशन की सफलता के लिए जाने जाते हैं।
प्रसिद्ध अभिनेताओं श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, मान गांधी, अभिमन्यु सिंह, पत्रिक जैन, हेमंत पांडे और इलाक्षी गुप्ता के द्वारा अभिनीत फिल्म अनूठी लुभाने वाली बताई जा रही है। “लव यू शंकर” चार भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ होगी।

Hindi News / Meerut / Meerut News: टीवी से बड़े पर्दे पर तक पहुंचा एनिमेशन का क्रेज, लव यू शंकर को बच्चे कर रहे शेयर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.