मेरठ

Good News: अब फ्री में होगी कोरोना की जांच, एक घंटे में आ जाएगी रिपोर्ट

Highlights:
-मेरठ के जिला अस्पताल में लगाई जाएगी टू नाट मशीन
-मात्र एक घंटे में होगी कोरोना की जांच
-कोई भी करवा सकेगा जिला अस्पताल में जाकर अपनी जांच

मेरठJun 09, 2020 / 04:53 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। कोरोना की रिपोर्ट के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। अब एक घंटे में कोरोना की जांच होगी। इसके लिए मेरठ जिला अस्पताल में ट्रू नाट मशीन लग गई है। इस मशीन के माध्यम से की जाने वाली जांच पूरी तरह नि:शुल्क होगी। जिसमें कोई भी व्यक्ति जाकर अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच करा सकता है। अभी एक मशीन लग चुकी है। जबकि सप्ताह के अंत तक दो और मशीन जिला अस्पताल में लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी मंगलवार को ओएसडी डा. वेदप्रकाश और जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बचत भवन सभागार कलक्ट्रेट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बाबत भी विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

अस्पतालों की लापरवाही से एक और महिला ने एंबलुेंस में तोड़ा दम, 4 शहरों के चक्कर काटता रहा परिवार

ओएसडी बोले घर में बुजुर्ग और बीमार लोगों का रखे ख्याल

केजीएमयू लखनऊ से आए और मेडिकल के ओएसडी डा. वेदप्रकाश ने कहा कि कोरोना से सबसे अधिक खतरा उन लोगों को है जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से संक्रमित हैं। सभी लोग घरों में ऐसे बुजुर्ग या बीमार लोगों का ख्याल रखें। उनके कमरे में न जाए। उनको घर से बाहर नहीं निकलने दें। अब तक कोरोना से उन्हीं संक्रमितों की मौत हुई है जो कि पहले से किसी गंभीर बीमारी से संक्रमित थे।
यह भी पढ़ें

वेस्ट यूपी में फैल रहा KLF का नेटवर्क, तीन साल में पकड़े गए 12 खालिस्तानी आतंकी

सभी को लगाना है मास्क, करना है नमस्ते

डॉ वेदप्रकाश ने कहा कि सभी को मास्क लगाना है और नमस्ते करना है। इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना है। हर मिनट में हाथ धोना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमेशा अपने मुंह को ढक कर रखें। हाई रिस्क वाले मरीजों का बचाव इस कोरोना महामारी में बहुत जरूरी है। इनको हमें बचाना है। अगर हमने इनको बचा लिया तो मौत का आंकड़ा जरूर कम हो पाएगा। जो ऐसे मरीज हैं, उनको यह संदेश दिया जाए कि वह घर में ही रहे बाहर ना निकले तभी उनका जीवन सुरक्षित है।

Hindi News / Meerut / Good News: अब फ्री में होगी कोरोना की जांच, एक घंटे में आ जाएगी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.