मेरठ में जनपद में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। इसके न्यायायिक कार्य और मुकदमे प्रभावित हुए। आज पेशी भी नहीं हुई। मेरठ जिला बार एसोसिएशन और मेरठ बार एसोसिएशन के बैनर तले हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना निंदा की गई। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया।
हड़ताल की वजह से न्यायालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। आज कोर्ट में लगे सभी मुकदमों की सुनवाई भी टल गई। जिसकी वजह से वादी और प्रतिवादियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ताओं की हड़ताल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क रहा। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर गाजियाबाद में वकीलों ने आज न्यायिक कार्य को ठप कर दिया। वकीलों ने वादकरियों को कचहरी परिसर के भीतर नहीं जाने दिया। कचहरी में जाने वाले सभी मार्गों पर वकील कुर्सी रखकर बैठ गए।
यह भी पढ़ें