मेरठ

Meerut: कोरोना से स्थिति हुई भयावह, 24 घंटे में मिले 67 नए केस, 673 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights:
-थाना नौंचदी परिसर की आवासीय कालोनी हुई सील
-अस्थाई जेल के नौ बंदी और दो पुलिसकर्मियों के परिजन कोरोना पाजिटिव
-49 लोगों की हो चुकी मौत

मेरठJun 16, 2020 / 10:16 am

Rahul Chauhan

मेरठ। देश के अनलॉक होते ही मेरठ की स्थिति भयावह हो गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 67 नए केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इनमें अधिकांश नए केस हैं। यानी कोरोना की नई चेन बनती जा रही है। जिसके चलते जिले में स्थिति और भयावह होती जा रही है। जनपद में सोमवार को कोरोना के 40 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। इनमें थाने का एक मुंशी, अस्थाई जेल के नौ बंदी और दो पुलिसकर्मी व उनके परिवार वाले भी शामिल हैं। इसके चलते थाना नौचंदी के आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। वहीं थाने के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मोबाइल सैंपलिंग वैन से कोरोना को कराएगी स्वास्थ्य टीम, खासियत जानकर करेंगे तारीफ

शहर में पिछले 24 घंटे में 67 नए केस मिले हैं। एक दिन में इतने मरीज मिलने का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। मेरठ में अब तक 673 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मेरठ में सोमवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत भी हुई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। जनपद में अब तक 49 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। आदर्श नगर के रहने वाले 67 वर्षीय शख्स शुभारती के कोविड वार्ड में भर्ती थे। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Corona Virus गौतमबुद्ध नगर में एक ही दिन में सामने 76 नए राेगी

बताया गया कि 11 जून को उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लिसाड़ीगेट थाने के एक मुंशी और अस्थाई जेल के नौ बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मेरठ में इससे पहले भी 15 बंदी संक्रमित मिल चुके हैं। जिले में अभी तक 24 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उधर, लिसाड़ीगेट थाने के चार पुलिसकर्मी भी पहले संक्रमित मिल चुके हैं। इसी थाने के एक दरोगा की नौ जून को कोरोना से मौत हो गई थी।

Hindi News / Meerut / Meerut: कोरोना से स्थिति हुई भयावह, 24 घंटे में मिले 67 नए केस, 673 पहुंची मरीजों की संख्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.