मेरठ

VIDEO: कोरोना वायरस की वजह से दवा बाजारों पर बुरा असर, कच्चे माल के दामों में इतनी हुई बढ़ोतरी

Highlights

दवाइयों और सर्जिकल आइटम के दामों में हुई बढ़ोतरी
चीन से आने वाले सामानों में 30-40 फीसदी उछाल
पिछले 15 दिन से कच्चा माल आने में हुई रुकावट

 

मेरठFeb 19, 2020 / 11:35 am

sanjay sharma

मेरठ। चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब बाजार पर तेजी से पडऩे लगा है। चाइनीज मोबाइल, एसेसरीज के साथ अब जेनरिक दवाएं, चाइनीज खिलौने, इलेक्टिकल आदि सामान के रेट भी सवा से डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ेंः चीन से लौटे युवक में Corona जैसे लक्षण मिलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की निगरानी

कोरोना वायरस के कारण कच्चा माल न आने से जेनरिक दवाओं के रेट पिछले महीने से इस महीने के बीच करीब 30 से 40 फीसदी बढ़े हैं। कच्चे माल की आवक कम होने से भी दाम लगभग 30 से 35 फीसदी तक बढ़े हैं। टेट्रासाइक्लिन-12, थर्माडॉल-20, निमेसुलाइड-167, पेंटा पाउडर-33, एमिकासिन-21, जेंटामाइसिन-15, डॉक्सीसाइक्लिन-16, क्लेव स्ल्वायड-38, क्लॉक्सासाइलिन-18, टिनिडाजोल-61 फीसदी की बढ़ातरी हुई है। दवाओं के रेट 30 से 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। पहले की जो दवाएं हैं, उसे भी कंपनियों ने 20 फरवरी तक खत्म करने का समय दिया है।
VIDEO: कांग्रेस प्रदेश में 400 किलोमीटर निकालेगी तिरंगा यात्रा, भाजपा सरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

मेरठ कैमिस्ट एंड ड्रागिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश कौशल ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस का असर भारत में आर्थिक रूप से पड़ा है। भारत में दवाइयों और सर्जिकल के लिए कच्चा माल चीन से ही आता है। कोरोना वायरस के चलते ये कच्चा माल फिलहाल 15 दिन से बंद है। जिसके कारण यहां पर इसका काफी असर पड़ रहा है। सर्जिकल आइटम के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी और दामों में बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Meerut / VIDEO: कोरोना वायरस की वजह से दवा बाजारों पर बुरा असर, कच्चे माल के दामों में इतनी हुई बढ़ोतरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.