यह भी पढ़ेंः Lockdown: गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई में मिले सड़े आलू, सुपरवाइजर सस्पेंड, अफसरों ने शुरू की जांच प्राचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीज की सांस लेने में दिक्कत होने के बाद शनिवार की सुबह मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिस भी मरीज को सांस लेने में दिक्कत आती है, उन सभी की कोरोना की जांच कराई जाती है। मृतक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में मेडिकल कालेज के डॉक्टर पर हमला, माता-पिता से भी अभद्रता, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज 300 सैंपल की जांच में तीन मरीज मेडिकल में शुक्रवार को कोरोना के संदिग्ध 300 मरीजों के सैंपलों की जांच हुई। जांच में कुल तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें मेरठ, शामली और बुलंदशहर का निवासी है। इन तीनों मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। नया कोरोना पॉजिटिव मेरठ के हॉटस्पॉट हुमायूं नगर के समीम लखीपुरा इलाके का रहने वाला 67 साल व्यक्ति रुड़की से आए जमातियों के संपर्क में आया था। मेरठ में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 69 हो गई है। एक और कोरोना संक्रमित को ठीक होने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 15 मरीज़ों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। वहीं दो की मौत हुई है। फिलहाल 52 कोरोना संक्रमितों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।