यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, 16 मार्च के बाद तापमान में होगी बढ़ोतरी मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक को पत्र लिखकर कोरोना जांच की सुविधा की अनुमति मांगी थी। सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि प्रदेश में केजीएमयू, बीएचयू और एएमयू में कोरोना की जांच की जा रही है। प्रदेश सरकार ने मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब को जांच के लिए उपयुक्त माना है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू और कोरोना की जांच तकनीक समान है। सिर्फ नए रसायनों की जरूरत पड़ेगी। सीएमओ ने बताया कि सिर्फ मेरठ मंडल से ही 200 लोगों का सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजा गया है। अब कोरोना की जांच मेडिकल कालेज में संभव होगी।
यह भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया दावा- गर्मियों में नहीं रहेगा बिजली का संकट, शहरों को मिलेगी 24 घंटे आपूर्ति इसी बीच, मेरठ में आए 29 विदेशी यात्रियों को फिलहाल सर्विलांस में रखा गया है। उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है। अभी तक भेजी गई चारों संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि एक महिला के सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है।