मेरठ

मेरठ में मिले 14 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे

Highlights

मेरठ के काशी गांव में मौलवी के घर से मिले थे 14 जमाती
दूसरे राज्यों से आकर गुपचुप तरीके से मेरठ में रह रहे थे
एसएसपी की अपील- जहां भी दिखे संदिग्ध तुरंत करें सूचित

 

मेरठApr 01, 2020 / 02:13 pm

sanjay sharma

मेरठ। तबलीगी जमात के दिल्ली स्थित मरकज में कोरोना वायरस के मामले पाये जाने पर प्रशासन तबलीगी को लेकर सतर्क हो गया है। बता दें कि मेरठ के गांव काशी में एक मौलवी के घर रुके दूसरे प्रदेश से आयी तबलीगी जमात की सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने तबलीगी जमात के सदस्यों की जानकारी की। थाना परतापुर क्षेत्र के ग्राम काशी में दूसरे प्रदेश से गांव में मौजूद तबलीगी जमात की सूचना पर जिला पुलिस अलर्ट हो गयी। गांव में पहुंचे सीओ ब्रहमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने तबलीगी जमात के सम्बंध में जानकारी की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गांव काशी में दूसरे राज्यों के क्षेत्र से तबलीगी जमात के 14 सदस्यों मिले थे। इन सभी का चेकअप स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया गया है। ये सभी बिल्कुल स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान काॅलोनी का रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, आधा दर्जन घायल

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जिले में किस मस्जिद में कितने लोग रुके हुए हैं इसकी जानकारी के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई को पता लगाने के लिए कहा गया है। जो जमाती काशी गांव में आए हैं उन सभी को एक जगह ही क्वारंटाइन किया गया है। इनको तीन दिन तक एक ही जगह पर रहना होगा। वहीं पर खाना और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कराई गयी है। गांव से बाहर खाली पड़े मकान के अलग-अलग कमरों में सभी सदस्यों के रहने की व्यवस्था की गयी है। तबलीगी जमात के सदस्यों के सम्बंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में मस्जिद से मिले कोरोना संदिग्ध समेत दो मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

वहीं एसएसपी ने जिले के लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति जो कि बाहर से आया हुआ है और किसी को इसकी जानकारी होती है तो वह तुरंत इस जानकारी को पुलिस को उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि जो भी ऐसी जानकारी पुलिस को देगा उसका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।

Hindi News / Meerut / मेरठ में मिले 14 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.