यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान मेरठ में विचित्र चमगादड़ों के शव मिले, पशु चिकित्सकों की टीम जांच में जुटी सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि अब एक नई चेन बनने का डर सामने आ रहा है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने मंगलवार को मेरठ की तीन महिला मरीजों में कोरोना की पुष्टि की थी, जबकि एक युवक गाजियाबाद में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था। एक नई चेन जो कि जागृति विहार से चली थी, उसके बनने का मामला तो सामने नजर आ ही रहा था, लेकिन अब अब प्रसव के बाद महिला में संक्रमण मिलने से नया खतरा मडराने लगा है। साथ ही आशंका है कि महिला कई लोगों के संपर्क में आई थी। इसके घर वालों को क्वारंटाइन कर सैंपल लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान मेरठ में विचित्र चमगादड़ों के शव मिले, पशु चिकित्सकों की टीम जांच में जुटी चिकित्सकों ने महिला से बातचीत के बाद कई टीमों का गठन कर उनको महिला के रहने वाले स्थान के साथ ही उन स्थानों पर भेजा है जहां-जहां महिला गई थी। अभी यह सामने नहीं आ पाया है कि महिला किसके सपर्क में आने के बाद से कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं अब मेडिकल के चिकित्सकों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। प्रसव के दौरान महिला के संपर्क में कई लोग आए थे। इसमें चिकित्सक से लेकर नर्स और अन्य स्टाफ भी शामिल रहा था। वहीं महिला जिस वार्ड में भर्ती की गई थी वहां पर अन्य मरीज भी भर्ती थी। सभी को क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे जाने की व्यवस्था में मेडिकल विभाग की टीम जुट गई है।