मेरठ

Meerut: लखनऊ से आई रिपोर्ट ने मचाई अफरातफरी, पांच में हुई कोरोना की पुष्टि, अब तक 81 मरीज

Highlights

जनपद में बढ़ गया सामुदायिक संक्रमण का खतरा
लखीपुरा मोहल्ले के पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव
कैंट में गर्भवती महिला भी मिली कोरोना पॉजिटिव

 
 
 

मेरठApr 21, 2020 / 10:49 am

sanjay sharma

मेरठ। लखनऊ से जिस रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग एक सप्ताह से कर रहा था वह रिपोर्ट आखिरकार सोमवार की देर रात आई। इस रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ा दी। इस रिपोर्ट में पूल सैंपलिंग के तहत लखीपुरा से लिए गए सैंपलों में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रजबन क्षेत्र की एक गर्भवती व सुभारती में भर्ती में जलीकोठी की महिला में भी कोरोना मिला है। हालांकि उसके तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है। जिले में मरीजों की संख्या 81 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: कोरोना मरीज की जानकारी छिपाने पर अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा, लाइसेंस भी निलंबित

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि गत दिनों शास्त्रीनगर, लखीपुरा, जाकिर कालोनी, मवाना और जलीकोठी से पूल सैंपलिंग के तहत सौ सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। सोमवार को लखनऊ ने शाम चार बजे 79 सैंपलों की रिपोर्ट जारी की। जिसमें सभी निगेटिव मिले। सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि रात करीब 12 बजे जारी 21 लोगों के सैंपलों में पांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस रिपोर्ट के आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसे सामुदायिक संक्रमण का खतरनाक संकेत माना जा रहा है। क्षेत्रीय एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी अपनी टीम के साथ देर रात तक आगे की रणनीति बनाते रहे।
यह भी पढ़ेंः कर्मवीर: कोरोना हॉटस्पॉट को स्वच्छ करने में जुटा दीपक, कहा- यही समय है जब लोगों के ज्यादा काम आ सकूं

उधर, मवाना के सभी 67 सैंपल निगेटिव मिले हैं। रजबन क्षेत्र में रहने वाली महिला बेगमबाग स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में एंटीनेटल चेकअप कराने गई थी। उसका सैंपल निजी लैब पैथकाइंड के जरिए गुडग़ांव भेजा गया था, जो पॉजिटिव मिली है। वहीं रजबन में संक्रमण की नई चेन मिलने से हड़कंप मच गया। महिला मरीज को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, वहीं उसके घर एवं संपर्क के 23 लोगों और जीवन ज्योति अस्पताल के 16 लोगों को सुभारती और शोभित विवि में क्वारंटाइन कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शोभित विवि में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात तक जीवन ज्योति अस्पताल में सैंपलिंग की। गर्भवती मरीज का पति सब्जी मंडी में काम करता था।

Hindi News / Meerut / Meerut: लखनऊ से आई रिपोर्ट ने मचाई अफरातफरी, पांच में हुई कोरोना की पुष्टि, अब तक 81 मरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.