यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान मेरठ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की लाठियों से पीटकर हत्या, शव छत से फेंका कोरोना संक्रमित मिला जमाती जिले के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी का रहने वाला है। क्षेत्र में जमाती के कोरोना पीडि़त मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं पूरे क्षेत्र केा हॉट स्पाट घोषित करते हुए लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में मरीजों की संख्या 68 तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब में मेरठ के 157 सैंपलों की जांच की, जिसमें चार में पॉजिटिव वायरस मिला। उन्होंने बताया कि गत दिनों जाकिर कालोनी में एक जमाती संक्रमित मिला था, जिसके परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना हो गया है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: कोरोना वायरस से चार मरीजों ने जीती जंग, बताया- संक्रमित होने के बाद लगता था ऐसा परतापुर स्थित शेल्टर हाउस में रखे गए न्यू इस्लामनगर के एक जमाती में वायरस मिलने पर कैंप में हड़कंप मच गया। यहां पर करीब 60 जमाती रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात कैंप में एंबुलेंस भेजकर मरीज को खेकड़ा में भर्ती कराया। गुरूवार को परतापुर स्थित इस शेल्टर हाउस में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने कहा कि मेरठ के जो सैंपल जांच के लिए मेडिकल लैब भेजे गए, उनमें 47 सैंपल राजेंद्र नगर से लिए गए हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लंबा अभियान चलाया।