मेरठ

कोरोना की रिपोर्ट आई निगेटिव तो वार्ड में ही थिरकने लगे मरीज, देखकर आप भी कह उठेंगे ‘वाह’

Highlights:
-मेरठ मेडिकल में भर्ती थे कोरोना मरीज
-हौसले से कोरोना को हराकर वार्ड के भीतर किया जबरदस्त डांस
-चिकित्सकों ने भी बढाया अन्य मरीजों का हौसला

मेरठJun 21, 2020 / 10:03 am

Rahul Chauhan

मेरठ। कोरोना! ये नाम जेहन में आते ही लोगों के भीतर मौत का खौफ छा जाता है। लेकिन अब यह जानलेवा बीमारी की दहशत से लोग बाहर निकलने लगे हैं। लॉकडाउन के बाद जीवन भी पटरी पर आता जा रहा है। भले ही बीमारी के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा हो, लेकिन जो संक्रमण की चपेट में आए हैं वह अपने हौसले से इस जानलेवा बीमारी पर विजय प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार जीप पलटकर नीचे गिरी, 1 की मौत, दो बच्चों समेत 3 घायलनींद की झपकी

मेरठ में अभी तक 767 लोग कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं। लेकिन इनमें से 475 ऐसे भी हैं, जिन्होंने कोरोना को हराकर उस पर विजय प्राप्त की। ऐसे ही मेडिकल के कोरोना वार्ड में जब चार पीड़ितों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे सभी वार्ड के भीतर ही नाचने लगे। उनको देखकर वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने भी ठुमके लगाने शुरू कर दिए। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में कोरोना के मरीजों का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कोरोना से ठीक हुए चार लोग डांस करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उनके साथ अन्य मरीज भी थिरक रहे हैं।
यह भी पढ़ें

रविवार आज सहारनपुर में महाबंद, केवल एमरजेंसी सेवाओं काे छूट

जानकारी के अनुसार इन मरीजों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इन्होंने मनोबल को मजबूत करके कोरोना को हरा दिया। वहीं जब इन्हें पता चला कि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है तो यह सुनकर इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान इन्होंने कोविड वार्ड में ही जमकर डांस किया और ठीक होने पर जश्न मनाया। ठीक हुए कोरोना मरीजों ने अन्य मरीजों का भी हौसला बढ़ाया जिससे कि वे भी जल्द से जल्द ठीक हो सके। मामले में डा. तुगवीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना को सिर्फ और सिर्फ अपने हौसले से ही मरीज हरा सकता है। मरीज को अपना हौसला नहीं छोड़ना चाहिए।

Hindi News / Meerut / कोरोना की रिपोर्ट आई निगेटिव तो वार्ड में ही थिरकने लगे मरीज, देखकर आप भी कह उठेंगे ‘वाह’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.