यह भी पढ़ें- यूपी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 31 मरीजों की मौत आईजी रेंज ने सोमवार को हुई बैठक में कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव, रमजान और नवरात्रि को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसके बाद उन्होंने बढ़ते कोरोना संकमण को लेकर अलर्ट जारी किया। उन्होंने पंचायत चुनाव और त्योहारों के मददेनजर हर थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग समेत संप्रदायिक बवाल में पूर्व में शामिल रहे आरोपियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
लोगों की लापरवाही पर सख्त हुए अधिकारी बता दें कि कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोगों की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके चलते वायरस जिले में घातक रूप ले रहा है। यह हालत सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे रेंज के हैं। आने वाले दिनों कई पर्व भी हैं। पर्व को देखते हुए ही आईजी ने मास्क अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मास्क का प्रयोग करना हर व्यक्ति का दायित्व है। इससे न केवल वो अपनी अपने परिवार की बल्कि समाज की भी रक्षा कर सकता है।