मेरठ

मेरठ के हॉल में कराया जा रहा था धर्मांतरण, हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, पादरी समेत 8 गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ के एक मकान में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है, यहां एक हॉल में 50 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था। सूचना मिलने पर हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

मेरठDec 09, 2024 / 11:44 am

Swati Tiwari

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक हॉल में बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ता ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। जब पुलिस को इसकी खबर मिली तो उन्होंने वहां पहुंच कर मामले की जांच शुरु की। हिंदू संगठन का आरोप है कि लोगों को कई तरह का लालच देकर धर्मांतरण करने की कोशिश की जा रही थी।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला मेरठ जिले के परतापुर का है। मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां पर धर्मांतरण करने के लिये इकट्ठा हुए थे। वहां बनाए गए प्रार्थना घर में प्रार्थना कराई जा रही थी। उस स्थान से कई धार्मिक किताबें भी मिली हैं। इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी। किसान मंच के क्षेत्रिय अध्यक्ष ने बताया कि विनीत कुमार के नाम का एक व्यक्ति पादरी के रुप में वहां मौजूद था। वह 10 साल पहले खुद ईसाई बन गया था और अब लोगों को भी झांसे में फंसाकर धर्मांतरण करने की कोशिश कर रहा था। 
यह भी पढ़ें

कॉमेडियन Sunil Pal के अपहरण केस में बड़ा अपडेट, मेरठ में मांगी 8 लाख की फिरौती


पुलिस ने शुरु की पूछताछ

भारतीय किसान मंच के क्षेत्रिय अध्यक्ष गौरव पारासर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि परतापुर शंकरनगर फेज वन के एक मकान में यहां साउंड प्रूफ हॉल बनाया हुआ था। उन्हें सूचना मिली थी कि मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां पर धर्मांतरण करने के लिये इकट्ठा हुए थे। वहां बनाए घर में इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी। वहीं जो लोग इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे उनका कहना है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इलाज करने के बाद वह ठीक हो गए थे इसलिए वह प्रार्थना सभा में पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने आकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Hindi News / Meerut / मेरठ के हॉल में कराया जा रहा था धर्मांतरण, हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, पादरी समेत 8 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.