दिल्ली रोड पर खून से लथपथ शव, मांस के चिथड़े आैर घायलों की चीख से हर कोर्इ कांप गया
•Aug 30, 2018 / 03:09 pm•
sanjay sharma
मेरठ में बुधवार की रात कंटेनर ने मीट से भरी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे पूरा मीट सड़क पर बिखर गया। साथ ही यहां से स्कूटी पर जा रहे लोगों को भी रौंद दिया।
बागपत अड्डा एचआरएस चौक पर कंटेनर डिवाइडर चढ़ गया। इसके बाद यहां एकत्र लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया आैर घायल लोगों को निकालने में मदद की।
अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में 16 लोग आए इनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गर्इ, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद भाजपा नेता मौके पर पहुंचे।
करीब डेढ़ घंटे बाद क्रेन आयी तब जाकर डिवाइडर पर चढ़े कंटेनर को हटाया गया। इससे दिल्ली-हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
कंटेनरर की चपेट में आए लोगों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने यहां हंगामा किया आैर इससे यहां आवाजाही में अवरोध रहा। काफी देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
मेरठ हिट एंट रन केस कंटेनर की टक्कर से घायल हुआ व्यक्ति, पुलिस ने इसे अस्पताल में भर्ती कराया।
Hindi News / Photo Gallery / Meerut / Meerut Hit and Run Case: कंटेनर ने 30 सेकेंड में 16 को रौंदा, पांच की मौत, देखें तस्वीरें