यह भी पढ़ेंः
CAA और NRC से हिफाजत की दुआ करने के मैसेज के बाद सुरक्षा बढ़ाने के आदेश, जांच में जुटी पुलिस मौसम कार्यालय पर मेरठ में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकार्ड किया गया है। रविवार को हवाओं की रफ्तार कम रही और तेज धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली। यही स्थिति सोमवार की सुबह को भी रही। इसके कारण पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण अभी सर्द हवाएं परेशान कर सकती हैं। फरवरी महीने में आसमान में बादल रहने के आसार हैं, जिससे लोग ठंड महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
मोदी सरकार के तोहफे के बाद हस्तिनापुर में राष्ट्रीय संग्रहालय की कवायद, कई स्थलों का होगा पर्यटन विकास वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में अगले दस दिन मौसम में उतार-चढ़ाव के आसार हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण 14 फरवरी तक बादल होने से तेज धूप का अभाव रहेगा। फिर अगले चार दिन धूप से ठिठुरन कम होगी। फिर उसके बाद आसमान में बादल के आसार हैं। इस महीने के आखिर में फिर बादल रहने की संभावना है। होली से पहले मौसम साफ हो जाएगा।
अगले 10 दिन में अनुमानित तापमान और मौसम 11 फरवरी- 23-10 डिग्री- धुंधला 12 फरवरी- 25-12 डिग्री- धुंधला 13 फरवरी- 27-14 डिग्री- धुंधला 14 फरवरी- 25-10 डिग्री- धुंधला 15 फरवरी- 25-08 डिग्री- तेज धूप
16 फरवरी- 30-13 डिग्री- अधिक गर्म 17 फरवरी- 30-11 डिग्री- तेज धूप 18 फरवरी- 30-12 डिग्री- तेज धूप 19 फरवरी- 26-12 डिग्री- बादल 20 फरवरी- 27-13 डिग्री- बादल