‘भारत जोड़ो यात्रा’ टाउन हॉल गाँधी प्रतिमा से आरम्भ होकर घण्टाघर, पालिका बाजार, अहमद रोड़, छतरी वाला पीर, जलीकोठी,तहसील, टैक्सी सस्टैंड, गंगा मोटर कमेटी, सीता माता गुरुद्वारा सदर,भैसाली मैदान, सी0ए0बी0 इण्टर कालिज सदर,आयकर कार्यालय, शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। यात्रा का शुभारंभ डॉ यूसुफ कुरैशी, विनोद मोघा, आदित्य शर्मा आदि ने आरम्भ किया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि भारत मे बेरोजगारी, महँगाई, भष्टाचार के कारण हाहाकार मचा हैं। लेकिन मोदी सरकार अपने झूठे प्रचार व कांग्रेस काल के निर्माणों का उद्घाटन करने में मस्त हैं।
यह भी पढ़ें